(भोपाल)मां वैष्णोधाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने 21 लीटर दूध एवं फलों के रस से किया पशुपतिनाथ का अभिषेक

  • 28-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)। प्लेटिनम प्लाजा स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर में श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ का विशेष अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव को 21 लीटर दूध, दही, घी, शहद, शकर, भांग एवं फलों के रस से स्नान कराकर श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया।मंदिर व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह परंपरा बीते नौ वर्षों से लगातार जारी है, जिसमें प्रत्येक दिन प्रात: 9 बजे रुद्राभिषेक किया जाता है। श्रावण मास के अवसर पर इसे विशेष रूप दिया गया है। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचकर रुद्राभिषेक में सहभागी बनते हैं।पंडित तिवारी ने बताया कि शिव पुराण में उल्लेख है कि जिस शिवलिंग पर लगातार तीन वर्षों तक नित्य रुद्राभिषेक किया जाए, वहां भगवान शिव ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकट होकर भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यही विश्वास लेकर श्रद्धालु यहां अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए नियमित रूप से अभिषेक कराते हैं।श्रावण महोत्सव के तहत मंदिर में प्रतिदिन ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति से अभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालु विधिपूर्वक भगवान शिव की आराधना करते हैं। श्रावण मास के हर सोमवार को विशेष आयोजन के तहत भस्म, बिल्व पत्र, फल-फूल, पंचामृत एवं फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है।श्रावण महोत्सव का समापन श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर्व पर होगा। इस दिन विशेष हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment