(भोपाल)माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का किया प्रशिक्षण प्रदान
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 अगस्त (आरएनएस)।माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल द्वारा भोपाल नगर के सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार, शासकीय नवीन उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नरेला शंकरी, ज्ञानदीप शिक्षा एवं चिकित्सा समिति मनीषा मार्केट, जन माध्यम संस्था भवानी कैंपस नरेला तथा झूलेलाल मंदिर संत हिरदाराम नगर, बैरसिया विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला कलारा, शासकीय माध्यमिक शाला सोनकच्छ, मांटेसरी पब्लिक स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला सुनगा, रैंकर्स पब्लिक स्कूल बैरसिया में मिट्टी से गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को मूर्ति बनाने के साथ-साथ विसर्जन के नियमों से भी अवगत कराया गया।प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों, नवांकुर संस्था, परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी, शैक्षणिक संस्था एवं सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...