(भोपाल)माटी गणेश-सिद्ध गणेश कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण

  • 23-Aug-25 12:00 AM

भोपाल,23 अगस्त (आरएनएस)।माटी गणेश-सिद्घ गणेश अभियान अंतर्गत शारदा विहार में जन अभियान परिषद द्वारा मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से माटी गणेश- सिद्ध गणेश कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी 340 ब्लॉक स्तर पर स्कूल, कालेज, मंदिर, समाज एंव नागरिकों को मिट्टी के गणेश बनाने के लिए प्रोत्साहित एंव प्रशिक्षित किया जा रहा है और समाज भी इस सकारात्मक सोच में अपना सहयोग दे रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि "परंपरा तभी सार्थक है जब उसमें प्रकृति की रक्षा का भाव भी जुड़ा हो।" हमें गणेश जी की स्थापना भी करना है ओर पर्यावरण का संरक्षण भी करना है।उन्होंने सभी से अपील की है कि इस गणेशोत्सव पर घरों में केवल मिट्टी से बने गणेश जी की प्रतिमाएँ ही स्थापित की जाएँ और विसर्जन के पश्चात उसी मिट्टी को आँगन अथवा गमलों में विसर्जित कर पौधारोपण किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने संस्कृत श्लोक "माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:" (अर्थात् – पृथ्वी हमारी माता है और हम उसके पुत्र हैं) का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला सीखी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कार्य पालक निदेशक बकुल लाड़, वरूण आचार्य, अमिताभ श्रीवास्तव, मुकेश चंद्रवंशी, सुनील दूबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment