(भोपाल)माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, जिला भोपाल द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 14 में माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह प्रशिक्षण मंगलवार को एमबीएन्ट हाईस्कूल, टीलाजमालपुरा तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नारियल खेड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कला प्रशिक्षक लखन प्रजापति ने बच्चों को स्वयं अपने हाथों से मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया।जन अभियान परिषद जिला भोपाल की ब्लॉक समन्वयक टीना शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया कि प्रत्येक घर में स्वनिर्मित गणेश प्रतिमा ही स्थापित करें और इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ, नगर विकास प्रस्फुटन समिति गौतम नगर के उमेश दांगी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...