(भोपाल)मानसिक तौर पर कंगाल हुई कांग्रेस, नहीं बची शब्दों की गरिमा-भगवानदास सबनानी

  • 23-Aug-25 12:00 AM

भोपाल,23 अगस्त (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के प्रति अभद्र शब्दों के प्रयोग को निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लंबे समय तक विपक्ष में रहने के कारण बौखला गए हैं। इसीलिए वो कभी महिलाओं, कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता नौटंकी और हास्यास्पद हरकतों के सहारे सुर्खियां बटोरना चाहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस को मानसिक दिवालियापन का करारा जवाब देगी।भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मानसिक तौर पर कंगाल हो चुके हैं। उनके पास अपनी बात कहने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं, इसलिए वो अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सबनानी ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी शासन के प्रति उत्तरदायी होते हैं, उनका किसी से कोई लेना-देना नहीं होता, वो अपना काम करते हैं और जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस के नेता उनके प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के इस व्यवहार की मैं कड़ी निंदा करता हूं और उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां भी कांग्रेस के नेता प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति ऐसी ही भाषा, ऐसे ही विशेषणों का प्रयोग करते हैं?भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए है। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों की आर्थिक मजबूती और सामाजिक सम्मान को सुनिश्चित किया है, जबकि कांग्रेस नेता आए दिन बहनों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमारी सरकार के कार्यक्रम बच्चियों के पैर पूजने से शुरू होते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता अपनी बौखलाहट में माता-बहनों के प्रति भी अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता माता-बहनों का ऐसा अनादर बर्दाश्त नहीं करेंगे और भाजपा महिला मोर्चा ने आज राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में महिला विरोधी कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया है। महिलाओं के इस अपमान का विरोध जारी रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment