(भोपाल)मानसून सत्र का पहला दिन, गिरगिट लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो गया है। ये सत्र 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। पहले दिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायकों ने ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की।कांग्रेस नेता प्रतीकात्मक रूप से गिरगिरट लेकर विधानसभा पहुंचे। सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ओबीसी वर्ग से सरकार बनाने के लिए बीजेपी वोट मांग रही है और ओबीसी वर्ग की पीठ में छुरा घोंप रही है। युवाओं से भर्ती के नाम पर छलावा हो रहा है।संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से कहा आपकी रंगबाजी दिख रही है। उन्होंने सबको सावन की बधाई दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय के ड्रेस कोड को लेकर कहा कि धीरे-धीरे धीरे संसद की परंपरा को लागू किया जा रहा है।सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, सरदार सुखदेव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार, लोक कलाकार रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी।पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...