(भोपाल)मानस भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में योगा करेंगे निगम के सफाई मित्र
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 जून (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार, 21 जून 2025 को नगर निगम, भोपाल द्वारा श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें निगम के सफाई मित्र व जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी योगाभ्यास करेंगे जबकि निगम के सभी वार्डों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। महापौर मालती राय ने मानस भवन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और योगाभ्यास हेतु सभी तैयारियां समय से पहले बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा मुख्य आयोजन स्थल सहित वार्ड स्तर पर होने वाले योग कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों पर योगाभ्यास हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संबोधनों के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है। महापौर राय द्वारा मानस भवन के निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक आयुक्त कीर्ति चैहान, नगरयंत्री जलकार्य जेड.ए.खान, जोन अध्यक्षद्वय श्रीमती बृजुला सचान एवं आरती अनेजा, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर मालती राय ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन का निरीक्षण कर शनिवार, 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। महापौर राय ने योगाभ्यास हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और योगाभ्यास हेतु पर्याप्त बिछात कराने, आयोजन स्थल व उसके आसपास उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संबोधनों के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...