(भोपाल)मिलेगा भाजपा को नया अध्यक्ष,अचानक उभरा हरिनारायण यादव और नानूराम कुमावत का नाम
- 16-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जनवरी (आरएनएस)। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के इंदौर चुनाव प्रभारी सांसद सुधीर गुप्ता और रणवीर रावत आज रात भाजपा के इंदौर कार्यालय आ रहे है यहां अंतिम रूप से भाजपा के जिला और शहर अध्यक्ष के नाम को सामने रखकर कल घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब भाजपा का शहर अध्यक्ष पिछड़े वर्ग का होगा। इसमें जो नाम सामने आ रहे है वो सबको चौका देंगे। *मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के मुखिया की जिम्मेदारी हरिनारायण यादव या नानूराम कुमावत में से किसी एक को मिलने जा रही है* जबकि जिला अध्यक्ष पद के लिए कोई संशय, विवाद या सस्पेंस की गुंजाइश नहीं है। *जिला अध्यक्ष का ताज चिंटू वर्मा के सिर पर ही रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...