(भोपाल)मुखर्जी नगर कोलार में रक्षाबंधन की धूम, हजारों बहनों ने विधायक रामेश्वर शर्मा को बांधी राखी

  • 11-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 11 अगस्त (आरएनएस)। रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश और प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भोपाल की हुजूर विधानसभा के मुखर्जी नगर, कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों बहनों ने विधायक रामेश्वर शर्मा की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि बहनों का भरोसा ही मेरा सबसे बड़ा सहारा है और जीवनभर इस भरोसे को निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि जब तक सांस चलेगी, बहनों की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। किसी बहन के चेहरे पर मायूसी नहीं आने दूंगा और हर बहन का जीवन खुशहाल और सुरक्षित बनाने के लिए काम करता रहूंगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment