(भोपाल)मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री करेंगे प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन-रविन्द्र यति

  • 16-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 16 सितंबर (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर बुधवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भोपाल जिले के सभी 31 मंडलों में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाकर मरीजों को फल वितरण एवं श्रमिक बस्तियों में मिठाईयां बांटी जाएंगी।भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने बताया कि उत्तरप्रदेश से गोरखपुर सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन प्रात: 10 बजे बोर्ड आफिस चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रात: 10.30 बजे रेडक्रास अस्पताल में रक्तदान शिविर में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुनेंगे।भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम 5.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान सांसद, विधायक, महापौर, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment