(भोपाल)मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री ने सुना मन की बातÓ कार्यक्रम
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 अगस्त (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुरैना जिले के मुरैना विधानसभा के रिठौराकला मंडल के पीपरसेवा में, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा विधानसभा के केसला मंडल के बूथ क्र. 299 पर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के तात्या टोपे मण्डल के बूथ क्र. 138 में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश शासन के मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने प्रदेश के बूथों पर मन की बातÓ कार्यक्रम को सुना।मध्यप्रदेश की खेल प्रतिभाएं वैश्विक पहचान बना रही हैं - डॉ. मोहन यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की खेल उपलब्धियों और विशेष रूप से शहडोल के फुटबॉल खिलाडिय़ों का उल्लेख किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेश का दो बार उल्लेख किया जाना राज्य के खिलाडिय़ों के लिए गर्व की बात है। यह खेल क्रांति नए मध्यप्रदेशÓ की तस्वीर है, और हम प्रदेश की प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग और अवसर प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जर्मनी के कोच द्वारा शहडोल के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाना यह सिद्ध करता है कि मध्यप्रदेश की खेल प्रतिभा अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है। प्रधानमंत्री जी का यह संदेश हम सभी के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समान अवसर देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता के हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर एवं जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाह उपस्थित रहे।मन की बातÓ कार्यक्रम देश के हर कोने की प्रतिभाओं को करता है सम्मानित-हेमंत खण्डेलवालभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बातÓ कार्यक्रम को आज प्रदेश के सभी बूथों पर उत्साहपूर्वक सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी मन की बातÓ में उन छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करते हैं, जिन्हें देश के सामने लाना आवश्यक है। वे ऐसे कई महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख करते हैं, जिन्हें हर भारतीय को जानना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारतीय संस्कृति दुनिया के कई देशों तक पहुंची। साथ ही, उन्होंने हमारे देश के छुपे हुए खिलाडिय़ों और प्रतिभाओं, की प्रशंसा की। जम्मू-कश्मीर से लेकर मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव और शहडोल के खिलाडिय़ों की उपलब्धियों का भी उन्होंने जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार देश के कोने-कोने में मौजूद प्रतिभाओं को देश की जनता के समक्ष लाते हैं, जो निश्चित रूप से प्रेरणा का स्रोत है। इसी कारण लाखों-करोड़ों लोग मन की बातÓ कार्यक्रम को सुनते हैं और इससे प्रेरित होते हैं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दर्शन िंसह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सासंद माया नारोलिया, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला एवं संतोष पारिख सहित आमजन उपस्थित रहे।लोगों के प्रेरणा का सशक्त माध्यम बना मन की बातÓ कार्यक्रम-हितानंदभाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को नई प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करता है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक उत्सव है, जिससे देश के नागरिक अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित होते हैं। यह कार्यक्रम लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का सशक्त माध्यम बन चुका है। कार्यक्रम के पश्चात, हितानंद ने काली माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, पार्षद बृजला सचान एवं बूथ अध्यक्ष रवि शंकर सिंह उपस्थित रहे।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री व प्रदेश पदाधिकारियों ने बूथों पर सुना मन की बातभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में बूथ क्रमांक-208 पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ मन की बातÓ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के वार्ड क्रमांक 29 के बूथ क्रमांक 154 में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ मन की बातÓ कार्यक्रम को सुना। इसी तरह पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने शाजापुर जिले के शाजापुर विधानसभा के मुलीखेड़ा के बूथ क्रमांक 217 पर सांसद व प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र सिंह सोलंकी के साथ "मन की बात" कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर विधायक अरूण भीमावत एवं जिला अध्यक्ष रवि पाण्डे उपस्थित रहे। पूरे प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने मन की बातÓ कार्यक्रम को आमजन के साथ सुना।
Related Articles
Comments
- No Comments...