(भोपाल)मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जल-गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर महापौर का किया सम्मान
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
खण्डवा/भोपाल 30 जून (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के संरक्षण व जीर्णोंद्धार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्षों को सम्मानित किया। खण्डवा में आयोजित समापन कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक आबादी वाली निकायों की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भोपाल की महापौर मालती राय को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। माँ नर्मदा के सपूत श्री-श्री 108 संत श्री दादा गुरू जी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह, संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक अर्चना चिटनिस की विशेष उपस्थिति में महापौर मालती राय ने महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति के साथ मंच पर पहुंचकर सम्मान ग्रहण किया।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सोमवार, 30 जून 2025 को खण्डवा के कृषि उपज मण्डी परिसर में जल-गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में अभियान के दौरान जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं जीर्णोंद्धार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्षों के सम्मान के क्रम में 10 लाख से अधिक आबादी वाले निकायों की श्रेणी में भोपाल की महापौर मालती राय को सम्मानित किया। 10 लाख से अधिक आबादी वाले निकायों की श्रेणी में भोपाल नगर निगम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत् 27 मई 2025 को शीतल दास की बगिया स्थित बड़े तालाब में श्रमदान कर घाटों की साफ-सफाई का जनमानस में जल संरचनाओं, कूएं, बावडिय़ों को साफ, सुथरा रखने का संदेश दिया और बड़ा बाग स्थित बावड़ी के जीर्णोंद्धार कार्य का भी अवलोकन किया था।नगर निगम, भोपाल द्वारा गत 01 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किए गए जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के अलावा मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, महापौर, निगम अध्यक्ष, महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण व अन्य जन प्रतिनिधियों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से शहर में विद्यमान बड़े बाग की बावड़ी के जीर्णोंद्धार के साथ ही नेवरी मंदिर बावड़ी, द्वारका नगर बावड़ी, चंदन दर्जी की बावड़ी, नवीन नगर बावड़ी, महामाई का बाग स्थित बावड़ी सहित 22 ऐतिहासिक व प्राचीन बावडिय़ों की साफ-सफाई एवं जीर्णोंद्धार का कार्य कराया गया है जिसके कारण प्राचीन बावडिय़ां का पुराना वैभव लौटा है और वह आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा 68 कूओं के साथ 08 तालाबों की साफ-सफाई और संवर्धन के कार्य किए गए है। निगम द्वारा ऐतिहासिक प्राचीन बावडिय़ों की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य किया गया और बावडिय़ों, कुओं व अन्य जल संरचनाओं से 150.76 क्यूबिक मीटर गाद भी निकाली गई। जल संरचनाओं से कचरा व गाद निकलने से जल भंडारण की क्षमता में भी वृद्धि हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...