(भोपाल)मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
- 17-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अगस्त (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां महाकाली के अनन्य भक्त, आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने श्रद्धा-भक्ति के साथ मानव कल्याण को प्रभु प्राप्ति का माध्यम बताकर मोक्ष पाने का मार्ग प्रशस्त किया। तप, योग और ध्यान की त्रिवेणी उनकी आध्यात्मिक यात्रा प्रेरणा देती रहेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण जी ने जीवनभर समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का संदेश दिया। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कर समाज सुधार और आध्यात्मिक उत्थान का कार्य किया। उनके आदर्श और उनके जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं और आने वाली पीढिय़ों के लिए सदैव अनुकरणीय बने रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...