(भोपाल)मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ अभिमन्यु यादव की डॉ इशिता से हुई सगाई

  • 08-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 8 जून (आरएनएस)।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर पर फिर से शहनाई बजने वाली है। सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की सगाई हुई है। भोपाल में सीएम हाउस में अभिमन्यु की सगाई का समारोह सादे अंदाज में हुआ जिसमें परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। अभिमन्यु की सगाई खरगोन की डॉ इशिता यादव के साथ हुई है। फिलहाल शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस दौरान बीजेपी के भी कई नेता मौजूद रहे।डॉ. इशिता सेल्दा के किसान दिनेश यादव (पटेल) की बेटी हैं। सगाई समारोह दोनों परिवारों के परिजन और करीबी रिश्?तेदारों की मौजूदगी में सीएम हाउस में हुआ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सीमा यादव के दो बेटे और ए?क बेटी है। बड़े बेटे और बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है। सीएम ने बेटे की सगाई की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिता और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव जी की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment