(भोपाल)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

*कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है।*भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। यह कांग्रेस थी जिसने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया। टंट्या मामा हो, भीमा नायक हो, रघुनाथ शाह, शंकर शाह हो, रानी दुर्गावती हो, बिरसा भगवान हो हम स्मारक बना रहे हैं। कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं के एक खानदान के स्मारक बनाए हैं।*यह कांग्रेस है जिसने मेरी गरीब आदिवासी बहने जो सबसे पिछड़ी जनजातियों में आती हैं। कहते हुए दर्द होता है तकलीफ होती है इन्होंने बैगा, भारिया, सहरिया तीनों के खाते में हम ?1000 डालते थे हम 2017 से कांग्रेस ने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है।किसने आदिवासियों के साथ अन्याय किया। संबल योजना किसने बंद की... हम जूते - चप्पल इसलिए पहनाते थे कि नंगे पांव कोई बहन तेंदूपत्ता तोडऩे जाती थी उसके पांव में कांटा चुभता था तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता था।लेकिन अब हम पांव में चप्पल पहना रहे हैं। तो तकलीफ उनके सीने में हो रही है उनके मन में हो रही है। उन्हें जूते चप्पल पहनना अच्छा नहीं लग रहा है।इसलिए कमलनाथ जी जब सरकार में आए तो मेरे गरीब तेंदूपत्ता तोडऩे वाले भाइयों और बहनों के पांव में जूते - चप्पल पहनना बंद कर दिया पानी की कुप्पी देना बंद कर दिया। साड़ी देना बंद कर दिया। लेकिन अब हम दे रहे हैं तो तकलीफ हो रही है। कि यह आदिवासियों को क्यों दे रहे हैं तेंदूपत्ता तोडऩे वालों को क्यों दे रहे हैं।सुन ले मैडम प्रियंका गांधी जी, कमलनाथ जी हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे।हमारे दिल में आदिवासी भाई बहनों के लिए तेंदूपत्ता तोडऩे वाले भाई और बहनों के लिए जगह है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment