(भोपाल)मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गिनाएं कमलनाथ के पाप, कहा- आपने पाप किया है कमलनाथ

  • 03-Nov-23 12:00 AM

पर्दे के पीछे इंडी गठबंधन बिखर गयाप्रत्येक परिवार एक रोजगार, हमारा लक्ष्यभगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेसी राम राम जप रहेकांग्रेस को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंताप्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास की गंगा बहाईभाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताना है- श्री शिवराज सिंह चौहानभोपाल 3 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर और जबलपुर की चार सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वहीं जबलपुर में रोड शो करके कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा में कमलनाथ के सवा साल में किए गए पापों को एक-एक कर गिनाया और कहा कि कमलनाथ जवाब दें कि, उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को क्यों बंद किया? इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह कर दिया था लेकिन देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चौमुखी विकास कर रहा है, और डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में भी तेज़ गति से विकास की गंगा बह रही है।कमलनाथ ने किए हैं 11 पाप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगापुर में आयोजित चुनावी सभा में एक-एक कर कमलनाथ के पाप गिनाएं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पूछतें हैं कि मैंने क्या पाप किया है, तो सुनिए कमलनाथ , पाप नंबर-1 संबल योजना क्यों बंद की। पाप नंबर- 2 बेटियों को धोखा क्यों दिया, शादी तो करवा दी लेकिन बेटियों के पैसे क्यों नहीं दिए। पाप नंबर-3 एक्सिडेंट में मौत होने पर हम 4 लाख, सामान्य पर 2 लाख देते थे ये राशि क्यों बंद की और अंतिम संस्कार के 5 हजार रूपए क्यों बंद किए ? पाप नंबर-4 मेधावी छात्र-छात्रों के लैपटॉप क्यों बंद किए। पाप नंबर-5 बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे क्यों छीने? पाप नंबर-6 बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा क्यों बंद की। पाप नंबर-7 गरीबों के 2 लाख मकान जो प्रधानमंत्री ने भेजे थे, क्यों वापस कर दिए। पाप नंबर- 8 जल जीवन मिशन का पैसा आया था, घरों को पानी देना था क्यों नहीं दिया। पाप नंबर-9 प्रधानमंत्री सम्मान निधि की सूची क्यों नहीं भेजी, किसानों को पैसा नहीं मिला। पाप नंबर- 10 मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा क्यों बना दिया था और पाप नंबर-11 विकास के सारे काम ठप्प कर दिए। कमलनाथ जवाब दीजिए।राजनीति में परिवारवाद कांग्रेस का लक्ष्यमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में जुटी हुई हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी परंपरा निभाते हुए अपने-अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ तो खुद ही छिंदवाड़ा के टिकट बाँट देते हैं, और उसके बाद कांग्रेस डिक्लियर करती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडी गठबंधन भी पूरी तरह बिखर गया है। अब तो नीतीश कुमार ने भी कह दिया है कि कांग्रेस दूसरी पार्टियों की चिंता नहीं करती है। कांग्रेस में केवल परिवारों की ही चिंता होती है। गठबंधन तो बिखर गया है। अब कांग्रेस पार्टी बिखर रही है और अब सफाई देनी पड़ रही है हम साथ-साथ हैं।खुद के पाप से गिरी कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम हर खेत में पानी पहुंचाएंगे। मैं प्रधानमंत्री जी को केन और बेतवा योजना मंजूर करने पर धन्यवाद देता हूं। अब 20 लाख हेक्टेयर में पानी आएगा। उन्होंने जनसमुदाय से पूछा बताओ कांग्रेस ने कभी पानी दिया था क्या..? उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा वो जनता को क्या पानी देंगे। श्री चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सवा साल कांग्रेस ने क्राइम, कमीशन और करप्शन की ही सरकार चलाई। और इसलिए कांग्रेस की सरकार उनके ही पाप के बोझ से ही गिर गई। जय-वीरू नहीं, श्याम-छेनू की जोड़ी है दिग्विजय और कमलनाथ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जय-वीरू की जोड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तो कमलनाथ, दिग्विजय को जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। अब यह जोड़ी जय-वीरू की नहीं रही बल्कि श्याम-छेनू की जोड़ी है। दरअसल एक फिल्म आई थी "मेरे अपने" जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी और दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे। वैसे ही ये आपस में लड़ रहें हैं। कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकती है। भगवान राम को काल्पनिक मानती रही कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी, एफिडेविट देकर सवाल पूछे जाते थे कि दशरथ जी के महल में 10 हजार कमरे थे बताओ कौन से कमरे में जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं, भगवान है और भारत की पहचान है। उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता। कांग्रेस को अब लग रहा है जनता नहीं मानेगी तो राम नाम की माला जप रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है लाड़ली बहना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश ही हर बहन को उनका हक और अधिकार देने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। दुनियां में कहीं भी इतनी बड़ी योजना नहीं है। यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। उन्होंने कहा कि अभी बहनों के खाते में 1250 रूपए आ रहें हैं, लेकिन इस राशि को बढ़ाकर पहले 1500, फिर 1750 उसके बाद 2000 और इस तरह बढ़ाते हुए 3000 करेंगे। साथ ही अब 21 साल की अविवाहित बहन को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं जो बहनें रह गई हैं, चुनाव के बाद पोर्टल खोलकर उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहनों को ही नहीं किसान भाईयों को भी 1000 रूपए मिल रहें हैं। पीएम के 6000 और सीएम के 6000 ऐसे 12000 रूपए भाईयों को मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं का पैसा सीधे किसानों के खाते में ही दिया जाएगा। किसानों को जिस काम में पैसा लगाना हैं लगाएंगे। प्रत्येक परिवार, एक रोजगारमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि, प्रत्येक परिवार एक रोजगार उपलब्ध कराएंगे। चाहे शासकीय रोजगार हो, या फिर मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत रोजगार हो। ये हमारा संकल्प है कि, हर घर में एक रोजगार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। सभी को जमीन का अधिकार दिया जाएगा और पक्के मकान दिए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन बहनों को मकान नहीं मिल सके हैं। चुनाव के बाद ऐसी बहनों के नाम जोड़कर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिलों की चिंता मत करना बढ़े हुए बिजली के बिल भी मामा ही भरवाएगा।25 गांवों के बीच में होगा एक सीएम राइज स्कूलमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर 25 गावों के बीच में एक सीएम राइज स्कूल बनाने का विजऩ है। प्राईवेट स्कूलों से भी बेहतर सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहें हैं। एक-एक बिल्डिंग 40-45 करोड़ से बनाई जा रही है। जिसमें प्लेग्राउंड, लैब, बस सेवा, स्मार्ट क्लासेस रहेंगी और स्मार्ट क्लासेज भी ऐसी कि दिल्ली, मुम्बई से बैठकर शिक्षक पढ़ाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे सामने बैठकर पढ़ा रहें हैं। उन्होंने कहा कि केवल अमीर लोगों के बच्चे ही अच्छे स्कूलों में क्यों पढ़ें, गरीब के बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ेंगे, मैं बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। भाजपा की ऐतिहासिक जीत का संकल्पमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभाओं को संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूं रहा है, और मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार ने विकास की गंगा बहाई है, हर क्षेत्र में विकास किया है और अब प्रदेश, स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनने के पथ पर है और इसलिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जिताना है, प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देना है, मामा को भी आशीर्वाद देना है और मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। मुख्यमंत्री ने इन विधानसभाओं पर किया चुनाव प्रचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। खरगापुर में राहुल लोधी, बिजावर में राजेश शुक्ला, पथरिया में लखन पटेल, हटा में श्रीमती उमा खटिक, मुड़वारा में संदीप जायसवाल, पनागर में सुशील कुमार तिवारी, जबलपुर की चार विधानसभा सीटों पर अशोक रोहाणी, राकेश सिंह, अभिलाष पांडे और अंचल सोनकर के समर्थन में अलग-अलग स्थानों पर रोड शो व विशाल जनसभा को संबोधित किया..आम आदमी पार्टी के रमेश गुर्जर गंभीर रूप से घायलनीमच 3 नवंबर। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी समर्थित मनासा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश गुर्जर का आज नीमच से मनासा जाते समय पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मारी जिससे रमेश गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए । रमेश गुर्जर नीमच कलेक्टर ऑफिस से बैठक के बाद सायंकाल लगभग 8:00 बजे के लगभग नीमच से मनासा के लिए जा रहे थे तभी गिरदोडा से आगे पीछे से आ रही एक जीप जिनका वाहन क्रमांक एमपी 14स्न33 62 जो की महिंद्रा जीप है , पीछे से टक्कर मारते हुए लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और जीप में मोटरसाइकिल आगे के पहियों में फंस गई जिससे जीप और मोटरसाइकिल रोड साइड में साइड में उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल को फोन किया घटनास्थल पर तुरंत नवीन अग्रवाल अशोक सागर चंद्रेश सेन एवं बालचंद वर्मा ने पहुंचकर 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया ।जहां पर गंभीर रूप से गायल रमेश गुर्जर का इलाज जारी है। रमेश गुर्जर की आंख नाक पर जगह-जगह गंभीर चोट आई है और लगभग 25 टांके चार स्थानों पर लगाए गए। अभी वर्तमान में रमेश गुर्जर ट्रामा सेंटर में भर्ती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment