(भोपाल)मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल ने ग्राम पंचायत बालमपुर का किया औचक निरीक्षण
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जून (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी ने सोमवार को जनपद पंचायत फंदा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बालमपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी एसबीएम संतोष झरिया, आशा राय, आलोक चौहान, बीसी एसबीएम सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी तिवारी ने ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बन रहे खेत तालाबों, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणजनों से सीधी बातचीत भी की।निरीक्षण के दौरान गांव में दृश्य स्वच्छता की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर बंद पाया गया और टैक्स संग्रहण का कार्य भी ठप मिला। इस लापरवाही पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...