(भोपाल)मुख्य मार्गों, चैराहों सहित सभी स्थानों पर अतिक्रमणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए

  • 08-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 8 जुलाई (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने निगम की अतिक्रमण निरोधक शाखा के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने व निर्बाध रूप से आवागमन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य मार्गो, चैराहों सहित अन्य सभी स्थानों पर अतिक्रमणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए हैं विशेषकर शराब की दुकानों के आसपास लगने वाले ठेले आदि पर सतत रूप से निगरानी रखने और पुन: अतिक्रमण न होने देने के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त वरूण अवस्थी, महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के. सिंह बघेल व आनंद अग्रवाल के अलावा सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी तथा निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। महापौर मालती राय ने सोमवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में निगम की अतिक्रमण निरोधक शाखा की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को बनाये रखने के दृष्टिगत सभी क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त शहर बनाए। महापौर राय ने आवागमन की सुगमता एवं निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख मार्गों एवं चैराहों से अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाने के निर्देश दिए।महापौर ने कहा कि प्राय: यह देखने में आता है कि मदिरा की दुकानों के आसपास बड़ी संख्या में अवैध रूप से गुमठी, ठेले, काउंटर आदि लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाती है जिससे सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलती है और आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होती है साथ ही सड़कों पर ही लोग शराब का सेवन भी करने लगते हैं ऐसी स्थिति में मदिरा की दुकानों के आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमणों को पूरी तरह से हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि अतिक्रमणों को हटाने के बाद उन स्थानों की सतत रूप से निगरानी की जाए ताकि पुन: अतिक्रमण न हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment