(भोपाल)मुख्य मार्ग पर पशुओं को छोडऩे व चारा खिलाने वाले से निगम अमले ने वसूला 01 हजार रुपये का जुर्माना

  • 31-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 31 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, मार्गों आदि पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को जहां एक ओर पकड़कर कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही की जा रही है वहीं पशुओं को खुला छोडऩे वाले पशु पालकों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने इन्द्रपुरी क्षेत्र में रहवासी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पशुओं को खुला छोडने एवं मार्ग पर ही चारा खिलाने वाले पशु पालक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की और पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भी भेजा।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों पर पशुओं को खुला छोडऩे वाले पशु पालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गुरूवार को निगम के अमले ने इन्द्रपुरी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा की गई शिकायत पर निगम के जोन क्र. 15 के स्वास्थ्य विभाग के अमले एवं गौवर्धन शाखा के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नरेला शंकरी के पशु पालक सुरेश सिंह ग्वाला के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की तथा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही भी की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment