(भोपाल)मुबारकपुर ब्रिज पर आमने-सामने भिड़ीं दो गाडिय़ां, चार लोग घायल

  • 23-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 23 सितंबर (आरएनएस)। गांधीनगर एयरपोर्ट रोड पर मुबारकपुर ब्रिज के ऊपर दो चारपहिया वाहन तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडिय़ों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन लोग आइशर वाहन में सवार थे, जबकि एक घायल दूसरी कार से है। सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। दोनों वाहन गांधीनगर की ओर से आ और जा रहे थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टक्कर किसकी लापरवाही से हुई, लेकिन प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। आइशर वाहन में घायल तीन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरी गाड़ी के घायल को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।हादसे के बाद कुछ समय के लिए ब्रिज पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि घायलों के नाम-पते और दोनों वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment