(भोपाल)मूसामूड़ी भूख हड़ताल का चौदहवाँ दिन : मेहनतकशों की आवाज दबा कर उन्हें भूख और गरीबी में रखा जा रहा है- का. कोरारिया
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मझौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मूसामूड़ी में फर्जी भूमि अधिग्रहण के दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम करने, फर्जी भूमि अधिग्रहण को निरस्त करने की मांगों को को लेकर टोंको- रोको-ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के अगुआई में जारी किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल आज चौदहवें दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल के चौदहवें दिन आज 1अक्टूबर 2023 को रूस्तम सिंह गोंड़ और राजभान सिंह गोंड़ को अधिग्रहित भूमि की मिट्टी का तिलक लगाकर मध्य प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष का.रामनारायण कोरारिया द्वारा अंशसन पर बैठाया गया। भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित किसानों के समक्ष अपनी बात रखते हुए रामनारायण कोरारिया ने कहा कि देश एवं प्रदेश की शासक वर्ग पार्टी ने चुनाव के समय वोट मांगते वक्त वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर गरीब की हालत सुधारी जायेगी! गरीबी खत्म की जाएगी। किसानों के पैदावार की कीमत दो गुनी की जाएगी गरीबी तो छोडि़ए गरीबों को ही खत्म कर रहें हैं और किसानों की ज़मीने छीनने के लिए सेना-पुलिस को ही भेज रहे हैं तो आप ही बताएं कि यह किसकी सरकार है? ये आजदी किनकी है? अगर आजादी से पहले गोरे पूंजीपतियों के लिए गोरी पुलिस द्वारा जमीन छीना जाता था और अब हमारे अपने देश के कथित विकास के लिए हमारे ही देश के मेहनतकश जनता पर हमारी अपनी ही पुलिस हमला कर रही हो तो क्या ये मेहनतकश की आज़ादी है? का. कोरारिया ने कहा कि जमीन छिन जाने के वाद जब यही लोग गाँव से उजड़ कर मजदूरी करने शहर में आ जाते हैं तब यहाँ भी उनकी बस्ती पर बुलडोजऱ चलाकर उजाड़ा जाता है। आदिवासियों की ज़मीने छीन कर बनाए कारखाने में दो जून की रोटी के लिए जब यह लोग मजदूरी करते हैं और पूरी मजदूरी मांगते हैं तो देशभक्ति और जनसेवा की वात करने वाली पुलिस इन आदिवासियों, किसानों और मेहनतकश मजदूरों को पीटती है। आप मूसामूड़ी के किसान जो अपने पुरखों की जमीनों को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए 14 दिन से भूख हड़ताल कर रहे है किसान सभा आपके संघर्ष को सलाम करती है तथा आपके साथ है।भूख हड़ताल स्थल पर निम्न किसान उपस्थित रहे-शिवकुमार सिंहबलजीत सिंह, बलराज सिंह, हीरालाल कुशवाहा, राम प्रसाद सिंह, मोहन प्रजापति, जगदीश कुशवाहा, छोटे लाल सिंह, रंगदेव सिंह, केदार सिंह, श्रीनाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, मोहन सिंह, राम प्रसाद सिंह, रामचरण सिंह, सुदामा केवट, नंदलाल सिंह, हरिकेश्वर सिंह, नीलभान सिंह, सत्यदेव सिंह, शिवचरण सिंह, रामनाथ साकेत, राजा सिंह, राजेश सिंह, दलगंजन सिंह, रमेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, जगदीश प्रजापति, अरुणा सिंह, लीलावती सिंह, राजकुमार सिंह, आंसू पनिका, रानी पनिका, अनीता सिंह आदि।
Related Articles
Comments
- No Comments...