(भोपाल)मैदानी स्तर पर उत्प्रेरक समूह निर्मित करने की शुरूआत करेगी कांग्रेस: जीतू पटवारी

  • 18-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 18 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता और अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त की उपस्थिति में आज प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के जिला संगठन मंत्रियों की आवष्यक बैठक आहूत की गई।बैठक में सभी जिला संगठन मंत्रियों से सामूहिक एवं पृथक-पृथक चर्चा कर संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में फीडबेक लिया गया। बैठक में प्रदेष से लेकर पोलिंग तक कांग्रेस संगठन को मजबूत किये जाने पर चर्चा की गई। निष्क्रिय मण्डल, सेक्टर अध्यक्षों को सक्रिय करने और ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों के गठन पर चर्चा की गई। ग्रामीण स्तर पर विपक्ष की दृष्टि से किन-किन महत्वपूर्ण एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच सक्रियता के साथ उजागर करने की रणनीति के तहत समीक्षा हुई।बैठक में पटवारी ने कहा कि मैदारी स्तर पर कांग्रेस का उत्प्रेरक समूह निर्मित करने की शुरूआत की गई है। हाल ही में पार्टी के 20 निष्क्रिय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को हटा दिया गया है, आगामी समय में लगभग 26 ब्लाक अध्यक्षों को ओर हटाये जाने की तैयारी है। जिन जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों को तीन वर्ष से ज्यादा का समय पद पर बने हुये हो चुके हैं, उनके कार्यप्रणाली की समीक्षा उपरांत उनके बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।बैठक में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व विधायक रवि जोशी सहित प्रदेश भर से आये जिला संगठन मंत्री उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment