(भोपाल)मोदी सरकार कर रही हैं डॉ. मुखर्जी जी के सपनो को साकार-भगवानदास सबनानी
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जून (आरएनएस)।जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 59 पर डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देशवासियों को गुमराह कर अपनी सत्ता के लालच को पूरा किया और जनहित के कार्यों को छोड़कर एक परिवार के हित के लिए काम कर जनता के साथ धोखा किया। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस की सत्ता को छोड़कर देश और देशवासियों के लिए जनसंघ की स्थापना की और वर्षों-बर्ष तक कांग्रेस सरकारों के अत्याचार को सहते हुए, जनता की भलाई के लिए संगठन को मजबूत किया। और आज हम देख रहे हैं कि मोदी सरकार कर रही है डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार, मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के संकल्प को किया साकार। डॉ.मुखर्जी के आदर्शों पर चलकर भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना चाहिए कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा, भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता एक संकल्प के साथ काम कर रहा है, इस बात का सदैव स्मरण कर के ही हमें काम करना। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजन संतोष ब्राह्भट्ट, मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े, बूथ प्रभारी हेमलता गुप्ता, तृप्ति भोले, विकास यादव, राजा हौसले, गोविंद वर्मा, अतुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...