(भोपाल)मोबाइल चोरी कर भाग रहा था शातिर चोर को आरपीएफ ने पकड़ा
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)। मंगला एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे एक शातिर चोर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने पहले चोरी की, फिर अलार्म चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और फरार होने की कोशिश की, लेकिन आउटर पर तैनात आरक्षक की सतर्कता से उसका प्लान फेल हो गया।रेलवे कोर्ट ने आरोपी को दोनों मामलों में जेल और जुर्माने की सजा सुनाई है। रेलवे प्रशासन के अनुसार घटना 27 जुलाई की रात करीब 1:06 बजे ट्रेन नंबर 17605 में भोपाल से रानी कमलापति स्टेशन के बीच हुई। आउटर पर तैनात आरपीएफ आरक्षक ध्रुव सिंह ने अलार्म चेन पुलिंग की सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने एक व्यक्ति को ट्रेन से कूदकर भागते देखा और पीछा कर उसे पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनोज नामदेव (40), निवासी भोपाल बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेन में सो रहे यात्री का ओप्पो कंपनी का मोबाइल चुराकर भाग रहा था। आरपीएफ ने मोबाइल जब्त कर पंचनामा तैयार किया और मामला जीआरपी को सौंपा, लेकिन फरियादी नहीं मिलने से जीआरपी ने केस लेने से इनकार कर दिया।इसके बाद आरपीएफ ने खुद आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं 141, 137, 145 के तहत मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने इससे पहले मंगला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12618) में भी ठीक इसी तरह भोपाल और रानी कमलापति के बीच चेन पुलिंग कर भागने की कोशिश की थी।मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने आरोपी को रेलवे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों मामलों में 2845-2845 का जुर्माना और 30-30 दिन की सजा सुनाई। यानी कुल 5690 और 60 दिन की कैद। जानकारी के मुताबिक, आरोपी मनोज नामदेव पर पहले से चोरी और संगीन धाराओं में ढ्ढक्कष्ट की धारा 379, 399, 402 और आम्र्स एक्ट के तहत 5 आपराधिक केस दर्ज हैं।रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह साबित होता है कि रेलवे, यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...