(भोपाल)मोबाइल दुकान में चोरी

  • 15-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 15 अक्टूबर (आरएनएस)। हनुमानगंज थानांतर्गत हमीदिया रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाश लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। चोरी गए मोबाइल की कुल संख्या और कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश देवनानी (47) पंचवटी कालोनी, सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा में रहते हैं और हमीदिया रोड पर मॉय च्वाइस कलेक्शन के नाम से मोबाइल दुकान चलाते हैं। बीती 12 अक्टूबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ओमप्रकाश दुकान पहुंचे तो अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था और पिछला दरवाजा खुला हुआ था। पीछे जाकर देखा तो दुकान की दीवार में छेद बना हुआ था।बदमाशों ने इस दीवार में छेद करके भीतर प्रवेश किया और फिर दरवाजे में लगा गोदरेज का लॉक तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे। दुकान में रखे अलग-अलग कंपनियों के दर्जनों मोबाइल फोन चोरी कर बदमाश भाग निकले। दुकान में पीछे तरफ मोबाइलों के कुछ खाली डिब्बे पड़े हुए थे। स्टाक मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाश कितने नग और कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment