(भोपाल)मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर निगम का व्यापक अभियान निरंतर जारी
- 25-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा पानी से भरे गड्डों में गम्बूशिया मछली छोडऩे के साथ ही डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई तथा गम्बूशिया मछली छोड़ी और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 07 प्रकरणों में 800 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए बैरागढ़ कलां, नई बस्ती, परिवार होम्स, चंचल चौराहा, आरा मशीन रोड, बेहटा गांव, लक्ष्मण नगर, बैरागढ़ फायर सब स्टेशन, निर्मल नर्सरी, नारियलखेड़ा, लतीफ नगर, गौतम नगर थाने के आसपास, तुलसी नगर, 1250 अस्पताल व आसपास का क्षेत्र, भीम नगर, राजभवन रोड, कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर, जहांगीराबाद, अनेकांत नगर, राजीव नगर, बीजासेन नगर, बी सेक्टर नेहरू नगर, आम्रपाली कालोनी, चूना भट्टी, जानकी नगर, कोलार कालोनी, हर्षवर्धन नगर, छत्रपति शिवाजी कालोनी, बलवीर नगर, भूमिका सोसायटी परिसर, चार इमली, शिवाजी नगर, जगन्नाथ कालोनी, अहमद अली कालोनी, बाग फरहत आफजा, बिजली कालोनी, प्रकाश नगर, पंजाबी बाग, शहंशाह गार्डन, अशोका इन्क्लेब, सुभाष कालोनी, ओल्ड सुभाष नगर, अशोक नगर, पुलबोगदा, गौतम नगर, अन्ना नगर, आनंद नगर, पुराना शिव नगर, हथाईखेड़ा पठार, नरेला गांव, विवेकानंद नगर, बाल विहार आनंद नगर, नया शिव नगर, आलम नगर, लेबर कालोनी, सतनामी नगर आदि क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर फागिंग की एवं गाजर घास की कटाई कराकर सफाई कराई गई और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव (स्प्रे) किया।निगम अमले ने आनंद नगर, पुराना व नया शिवनगर, छत्तीसगढ़ लेबर कालोनी, सतनामी नगर, हथाईखेड़ा, पटेल नगर, नरेला गांव, विवेकानंद नगर आदि क्षेत्रों के पानी से भरे गड्डों में गम्बूशिया मछली डाली गई। निगम अमले ने आलम नगर, लेबर कालोनी व आनंद नगर क्षेत्र में डेंगू लार्वा पाये जाने पर 07 प्रकरणों में 800 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की। इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...