(भोपाल)मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर निगम का व्यापक अभियान निरंतर जारी

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा पानी से भरे गड्डों में गम्बूशिया मछली छोडऩे के साथ ही डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई तथा गम्बूशिया मछली छोड़ी और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 04 प्रकरणों में 400 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए भैंसाखेड़ी, सीआरपी बैरागढ़, धोबीघाट, गुफा मंदिर, अहमदाबाद पैलेस रोड, प्रभु नगर, अमर बस्ती, सिंधी मार्केट, आजाद मार्केट, राजदेव कालोनी, सिंधी कालोनी, काजी कैम्प, नादरा बस स्टैण्ड, पुलिस कालोनी, राजगढ़ कालोनी, पटेल नगर, कुम्हारपुरा, हनुमानगंज, छावनी रोड, पीठे वाला एरिया, कांग्रेस नगर, बैरसिया रोड नगर निगम कालोनी, शाहजहांनाबाद, शाहपुरा, त्रिलंगा, 74 बंगला, तुलसी नगर, वल्लभ नगर, महाबली गेट, जहांगीराबाद, मुर्गी बाजार पायेगा, बरखेड़ी बड़ा मोहल्ला, दुर्गा चौक, राजीव नगर, गीतांजलि काम्प्लेक्स, वन प्रबंध संस्थान, नेहरू नगर बी सेक्टर सी सेक्टर, शबरी नगर, पलकमति काम्प्लेक्स, पुलिस लाईन नेहरू नगर, मेहता परिसर, माचना कालोनी, सरिता काम्प्लेक्स, चार इमली, बोर्ड आफिस कालोनी, रविशंकर मार्केट, मणिपुरम कालोनी, पुष्पा नगर, राजेन्द्र नगर, एकतापुरी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हिनौतिया, आजाद नगर, काजी अहाता जहांगीराबाद, ई-4 अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, अवंतिका क्लब परिसर, मीरा नगर, कीलनदेव टावर, जिंसी, अफजल कालोनी, अभिरूचि परिसर, भारती निकेतन, पुराना नगर गोविंदपुरा, अमराई, दीक्षा नगर, बागमुगालिया, आनंद नगर, बाल विहार, गाजियापुरा, नया शिवनगर, हथाईखेड़ा, लेबर कालोनी, अर्जुन नगर, आदर्श नगर, अयोध्या नगर एम सेक्टर, अटल नेहरू नगर, प्रीत नगर, महौली, पलासी ग्राम, रासलाखेड़ी, नवाब कालोनी, कृष्णा नगर, नबीबाग, डी.के. हनी होम्स, राजवैद्य कालोनी, कौशल नगर, पारस नगर, गांधी नगर, पूजाश्री कालोनी, वल्लभ नगर लालघाटी, श्यामला हिल्स, प्रोफेसर कालोनी, दूरदर्शन कालोनी, नादिर कालोनी, जज कालोनी, सिविल लाईन, कृष्णा कालोनी, अंसल अपार्टमेंट, भदभदा रोड, प्रेमपुरा गांव, पुलिस लाईन, 25वीं बटालियन, सूरज नगर, पीएंडटी चौराहा, 06 ब्लाक, जवाहर चौक आदि क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर फागिंग की एवं गाजर घास की कटाई कराकर सफाई कराई गई और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव (स्प्रे) किया।निगम अमले ने दौलतपुरा, नया शिवनगर, छत्तीसगढ़ लेबर कालोनी, अर्जुन नगर, हथाईखेड़ा पठार, बड़वाई गांव, रासलाखेड़ी, कर्मा हास्पिटल के पीछे, जनता नगर, बायपास रोड मित्तल कॉलेज क्षेत्र आदि क्षेत्रों के पानी से भरे गड्डों में गम्बूशिया मछली डाली गई।निगम अमले ने हथाईखेड़ा एवं लेबर कालोनी क्षेत्र में डेंगू लार्वा पाये जाने पर 04 प्रकरणों में 400 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की। इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment