(भोपाल)मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु निगम की कार्यवाही निरंतर जारी

  • 10-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा डेंगू मलेरिया आदि जैसी मौसमी बीमारियों की जांच रोकथाम हेतु दवाओं का छिड़काव, फागिंग, घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जनजागरूकता की गतिविधियां निरंतर की जा रही हैं। इसी तारतम्य में निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई व मलेरिया विभाग के दलों के साथ घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच की तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर कीटनाशक के माध्यम से उसे नष्ट कराने की कार्यवाही की साथ ही नागरिकों को बीमारियों से बचाव के संबंध में जागरूता उत्पन्न करने हेतु पानी के पात्रों का पानी निरंतर बदलते रहने, लंबे समय तक एक पात्र में पानी का भंडारण न करने व बीमारी के लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करने की समझाइश भी दी गई।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कीटनाशक रसायनों का व्यापक पैमाने पर छिड़काव कराया साथ ही अनेक स्थानों पर फागिंग भी कराई। निगम अमले ने मलेरिया विभाग की टीम के साथ साकेत नगर 2ए, एम्स रोड, तुलसी विहार आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच की और लार्वा पाये जाने पर उसे कीटनाशक दवाओं के माध्यम से नष्ट कराया तथा नागरिकों को पानी के पात्रो, कूलरों, पुराने टायरों, गमलों, सकोरों सहित अन्य प्रकार के बर्तनों में पानी लंबे समय तक जमा न रहने देने, पात्रों का पानी निरंतर बदलते रहने तथा बीमारी के लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करने की समझाइश दी तथा चेतावनी भी दी यदि डेंगू लार्वा पाया जायेगा तो स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जायेगी। निगम अमले ने पार्कों आदि में स्थानीय रहवासियों को एकत्र कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी भी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment