(भोपाल)म.प्र.कांग्रेस सेवादल ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट प्राप्त की

  • 28-May-24 12:00 AM

भोपाल 28 मई (आरएनएस)। म0प्र0 कांग्रेस सेवादल की ओर से समस्त लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्त प्रभारियों से समीक्षा रिपोर्ट प्राप्त की ।म.प्र. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक श्री योगेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अ.भा.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े जी, अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई जी की मंशानुसार एवं म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के दिशा निर्देश पर म.प्र. कांग्रेस सेवादल की ओर से लोकसभा चुनाव हेतु चुनावी कार्य योजना तैयार कर समस्त लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारियों के साथ साथ समस्त प्रदेश पदाधिकारियों,एवं जिला मुख्य संगठकों को जिम्मेदारियां सौपी गई थी ।श्री यादव ने बताया कि उक्त लोकसभा प्रभारियों द्वारा अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के मार्गदर्शन में सेवादल के पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलाने में पूरा पूरा सहयोग किया । इस संदर्भ में सभी प्रभारियों के माध्यम से फीडबेक लिया और यह भी ज्ञात किया गया कि किस लोकसभा क्षेत्र में सेवादल के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा जिन प्रदेश पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों ने इस चुनाव के दौरान निष्क्रिय भूमिका रही, उनको 4 जून के बाद तत्काल हटाया जायेगा ।श्री यादव ने बताया कि इस समीक्षा रिपोर्ट में विभिन्न लोकसभा प्रभारियों ने बताया कि ब्लाक एवं बूथ स्तर तक सेवादल के पदाधिकारियों की क्या भूमिका रही । कुछ लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने सेवादल के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका की सराहना की । म.प्र. कांग्रेस सेवादल की ओर से लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र एवं ब्लाक स्तर तक सेवादल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपीं गई थी । इस हेतु म.प्र. कांग्रेस सेवादल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से भी नियमित गतिविधि एवं सक्रियता के संदर्भ में अपडेट लिया जा रहा था ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment