(भोपाल)यश भारतीय को बनाया गया समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मध्य प्रदेश भोपाल निवासी यश भारतीय को बनाया गया समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता। यश भारतीय ने कहा है कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राष्ट्रीय प्रवक्ता का जो दायित्व दिया गया है इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हृदय से आभार प्रकट करता हूं एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेतागण, सम्मानित जनता का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हर उतार चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। यह सहयोग व आशीर्वाद सदेव प्राप्त होता रहेगा।समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना जो श्रद्धेय नेताजी ने देखा था, माननीय अखिलेश यादव जिसके लिए प्रयास कर रहें हैं मेरा पूरा प्रयास रहेगा इसमें हम सब मध्य प्रदेश के निवासी मिलकर अहम भूमिका निभाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...