(भोपाल)युवक की संदिग्ध हालत में मौत

  • 06-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 6 जुलाई (आरएनएस)। एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। पिता ने दावा किया है कि बेटे ने आखिरी बार बातचीत में बताया कि उसे तीन युवकों ने पीटा। गलत काम करने के बाद जबरन सल्फॉस की गोलियां खिला दीं। पिता ने युवकों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया।घटना सूखी सेवनिया इलाके की है। युवक का नाम सलमान खान (23) है। शनिवार शाम को उसके मुंह से झाग निकलता देख और उल्टियां करता देख परिजन उसे अस्पताल में पहुंचाया था। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सलमान खान(23) पुत्र कल्लू खान निवासी ईटखेड़ी आम का कारोबार करता था। उसके पिता कल्लू के मुताबिक बेटा शनिवार शाम काकू शर्मा के बाग सूखी सेवनिया में आम की गाड़ी को खाली करने के बाद कैरेट रखने गया था। वहां से लौटते समय राजा नाम के युवक सहित दो अन्य ने उसे सूखी सेवनिया पर ही रोक लिया। अचानक उसके साथ मारपीट कर दी। बेटा जान बचाने के लिए पास की एक दुकान में घुस गया।पिता ने बताया कि वहां बेटे के साथ मारपीट की गई। जबरन उसके मुंह में सल्फॉस की गोलियां ठूंस दीं और एक कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए। बेटा अपनी बाइक से घर पहुंचा और आने के बाद गिर गया। उसके मुंह से झाग आ रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजा सूखी सेवनिया और उसके दो साथियों ने उसके साथ मारपीट की और गलत किया है। मुंह दिखाने के लायक भी नहीं छोड़ा है।मामले की जांच कर रहे एसआई इंदल सिंह ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। परिजनों के कथन दर्ज किए गए हैं, रविवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment