(भोपाल)युवक ने बड़े तालाब में लगाई छलांग,मौत
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 जुलाई (आरएनएस)। वीआईपी रोड पर शीतला माता मंदिर के पास रेलिंग को फांदकर युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। घटना सोमवार की सुबह की है। थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि तालाब में छलांग लगाने वाले शख्स की पहचान अमित साहू (22) निवासी कोकता बाइपास के रूप में की है। छलांग लगाने के चंद मिनटों बाद ही उसका भाई भी मौके पर पहुंचा, उसने भाई की एक्टिवा की पहचान की। बताया जाता है कि अमित ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया। उसकी आखिर बात भी अपनी प्रेमिका से हुई थी।मृतक के भाई रवि साहू ने बताया कि अमित 6 साल से एक लड़की के साथ रिलेशन में था। अमित उससे शादी करना चाहता था। इसके लिए परिजन भी राजी थे लेकिन लड़की ने पिछले दिनों अचानक शादी से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर अमित तनाव में रहने लगा था।सुसाइड से पहले इस लड़की से उसकी बहस हुई, इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित बीकॉम से ग्रेजुएट था और ओला में खुद की टैक्सी चलाता था।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले सड़क किनारे काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 उप्र 4937 को पार्क किया। इसके बाद में रेलिंग के किनारे खड़ा कुछ सोचता रहा। अचानक उसने पानी में छलांग लगाई।इसके बाद बाहर नहीं आया। तत्काल डायल 100 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। नगर निगम के गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। शव की तलाश की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...