(भोपाल)युवक पर चाकू से हमला,पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
- 19-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,19 अपै्रल (आरएनएस)। जहांगीराबाद पुलिस ने सरेराह साहिल सिद्दीकी (34) पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों सेफ और अनस खान को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को जहांगीराबाद इलाके में दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला। बता दें कि आरोपियों ने शुक्रवार दोपहर साहिल पर बीच सड़क पर चाकू से हमला कर दिया था। साहिल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब साहिल सिद्दीकी अपनी यामाहा मोटरसाइकिल से चरक अस्पताल से यूनानी सफा खाना की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पीपल वाली गली स्थित मदीना डेयरी के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज हॉर्न बजाते हुए बाइक सवार दो युवक पहुंचे। साहिल ने जब हॉर्न बजाने का कारण पूछा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर एक युवक ने चाकू से साहिल की पीठ पर वार कर दिया। घायल अवस्था में साहिल को स्थानीय निवासी प्रमांशु शुक्ला थाने ले गए, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने उसे हम्पी (1250) अस्पताल भेजा।थाना जहांगीराबाद के मुताबिक जांच में सामने आए आरोपियों की पहचान सेफ और अनस खान के रूप में हुई है। सेफ जहांगीराबाद स्थित बाबा फरीद गली में रहता है, जबकि अनस अहीर मोहल्ला का निवासी है। सेफ पर 7 और अनस पर 3 मारपीट व चाकूबाजी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इलाके में जुलूस निकाला।
Related Articles
Comments
- No Comments...