(भोपाल)युवक से मोबाइल लूट

  • 03-Apr-25 12:00 AM

भोपाल 3 अप्रैल (आरएनएस)। शहर के हबीबगंज इलाके में एक युवक से मोबाइल लूट की वारदात हो गई। लुटेरे ने युवक का महंगा स्मार्टफोन जबरन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पीडि़त युवक आकाश त्रिपाठी ने थाना थाने में दर्ज कराई है।पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। पीडि़त युवक सड़क किनारे रैपिडो बुक करने के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति अचानक आया और धक्का देकर उसका फोन छीनकर भाग गया। युवक के विरोध करने से पहले ही लुटेरा फरार हो गया।पीडि़त ने पुलिस को बताया कि लूटा गया मोबाइल फोन मोटो एज 40 नियो मॉडल का था। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है। लूट के बाद, मोबाइल को कुछ घंटों तक ऑन पाया गया, लेकिन सुबह 7 बजे के बाद फोन का नेटवर्क बंद हो गया। जिससे संदेह है कि लुटेरे ने फोन बंद कर दिया या सिम कार्ड निकाल दिया। पीडि़त ने पुलिस से जल्द से जल्द लुटेरे को पकडऩे और फोन को ट्रेस करने की मांग की है।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई संतोष मार्कम ने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे लुटेरे की पहचान की जा सके। साथ ही, मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की मदद से फोन के आखिरी लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment