(भोपाल)युवती का लहूलुहान शव मिला

  • 02-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 2 सितंबर (आरएनएस)। 19 साल की युवती का शव उसके ही घर में मिला है। उसके गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं। परिजन ने मंगलवार सुबह शव को देखा और करीब 7.30 बजे पुलिस को सूचना दी।घटना टीटी नगर की है। युवती की अक्टूबर में शादी होनी थी। टीआई गौरव सिंह ने बताया कि मौके से कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या नहीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।परिजनों ने बताया कि जून में रोशनी की कोहेफिजा इलाके के रहने वाले एक युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में उसकी शादी तय थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। रोशनी ने एक दिन पहले ही रिश्तेदारों को शादी के लिए खरीदे कपड़े दिखाए थे। रोशनी के पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment