(भोपाल)युवती को प्यार में मिला धोखा, आबरू तार-तार करने के बाद वादा तोड़कर भागा प्रेमी

  • 28-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 28 अगस्त (आरएनएस)। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली युवती की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले युवक से हो गई। कुछ समय बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ। आरोपी ने जल्द शादी का झांसा देकर कई बार पीडि़ता के साथ रेप किया। जब लड़की ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया।गुपचुप तरीके से पीडि़ता के मोहल्ले से मकान भी खाली कर चला गया। बुधवार की रात को थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय पीडि़ता गोविंदपुरा इलाके की एक बस्ती में रहती है। उसके मोहल्ले में ही रोहित दांगी नाम का युवक किराए के मकान में रहता था। एक ही इलाके में रहने के कारण पहले तो दोनों के बीच दोस्ती हुई बाद में प्रेम-प्रसंग हो गया।जनवरी 2025 में एक दिन रोहित ने युवती को अपने किराए के कमरे पर बुलाया। यहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।युवती गर्भवती हो गई तो रोहित ने गोली खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। युवती जब भी शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने का दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया और किराए का मकान खाली कर भाग निकला।युवती ने बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने रोहित के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शुरूआती तौर पर पता चला है कि रोहित रायसेन जिले का रहने वाला है। वह यहां पर प्राइवेट नौकरी करता था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment