(भोपाल)युवती ने फांसी लगाकर दी जान

  • 24-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 24 अगस्त (आरएनएस)। शाहपुरा गांव में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करती थी। एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। दोनों के परिवारों के बीच युवक-युवती की शादी की बात चल रही थी।मृतका के पिता लालसाहब सूर्यवंशी का आरोप है कि युवक से बेटी का विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने जान दे दी।रविवार दोपहर को पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।एएसआई मुंशीराम धाकड़ ने बताया शाहपुरा गांव में धनपाल के मकान में तान्या सूर्यवंशी किराए का कमरा लेकर रहती थी। शाहपुरा इलाके में ही बने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वह जॉब करती थी। शनिवार रात करीब 2 बजे उसने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। कमरे की तलाश में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।युवती के पिता लालसाहब सूर्यवंशी ने बताया कि बेटी का प्रेम प्रसंग एक लड़के से था। हमें इस रिश्ते की जानकारी थी। हम शादी के लिए तैयार थे, उसके परिजन भी हमसे संपर्क में थे। लेकिन, युवक ने बेटी से कॉल पर विवाद किया। इसी कारण उसने जान दे दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment