(भोपाल)युवाओं में नशा मुक्त भारतÓ का संदेश फैलाना Óनमो युवा रनÓ का उद्देश्य-वैभव पंवार
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 सितंबर (आरएनएस)।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ाÓ मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही नमो युवा रनÓÓ एक मैराथन नहीं, बल्कि सशक्त युवा आंदोलन है और प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्त भारतÓ का संदेश फैलाना है। नई दिल्ली में नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिएÓÓ अभियान का शुभारंभ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया है। यह अभियान भारत के युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। आज इस अभियान का लोगां, मैस्कॉट और टी-शर्ट भी जारी किया गया, जो सेवा, फिटनेस और नशा मुक्त भारत की भावना को दर्शाते हैं। देश भर में अब नमो युवा रन 222.ठ्ठड्डद्वश4ह्व1ड्डह्म्ह्वठ्ठ.ष्शद्व वेबसाइट के माध्यम से युवाओं का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि 21 सितंबर को पूरे देश में 100 समांतर नमो युवा रनÓ मैराथन का आयोजन किया जायेगा, जिनमें प्रत्येक स्थान पर न्यूनतम 10 हजार युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। नमो युवा रनÓ के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे युवा मोर्चा भारत के सबसे बड़े युवा प्रेरित फिटनेस और सामाजिक जागरूकता अभियान के रूप में अपनी भूमिका को सशक्त बनाएगा। प्रदेश के 8 स्थानों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, सागर और उज्जैन में नमो युवा रनÓ का आयोजन होगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के सपने से जुड़ी हुई है, जिसमें फिटनेस, अनुशासन और नशा मुक्त भारत के संदेश को युवा शक्ति के माध्यम से आगे बढ़ाने पर बल दिया गया है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि फिटनेस एक मजबूत राष्ट्र की नींव है। हर युवा भारतीय को स्वस्थ, अनुशासित और नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम मिलकर एक ऐसा भविष्य बना सकें, जहां व्यक्तिगत भलाई से राष्ट्रीय प्रगति संभव हो। उन्होंने कहा कि नमो युवा रनÓ महज एक मैराथन नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त युवा आंदोलन है, जिसका उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का संस्कार युवाओं में भरना है। इसके अलावा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर सहित सेवा पखवाड़ाÓ के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...