(भोपाल)युवा मोर्चा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर मॉक पार्लियामेंटÓ का करेगा आयोजन
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 जून (आरएनएस)।भारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लोकतंत्र पर हुए हमले की स्मृति में पूरे देश में मॉक पार्लियामेंट्स (युवा संसद) आयोजित करने जा रहा है। 27 जून शुक्रवार को प्रात: 11 बजे, नगर निगम सभागार, आईएसबीटी बस स्टैंड भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रोहित चहल की उपस्थिति में मॉक पार्लियामेंट आयोजित की जा रही है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि यह आयोजन संसद जैसी संरचना और प्रक्रिया पर आधारित होगा, जिसमें भोपाल संभाग के युवा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पूरी गतिविधि संसद की कार्यवाही की तरह संचालित की जाएगी, जिसमें युवा प्रतिनिधि सांसदों की भूमिका में होंगे और विचार-विमर्श करेंगे। युवा संसद का उद्देश्य युवाओं को भारत की संसदीय कार्य प्रणाली से परिचित कराना और उन्हें आपातकाल जैसे लोकतंत्र विरोधी घटनाक्रमों की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराना है। 1975 में लगाए गए आपातकाल ने संविधान, मौलिक अधिकारों और स्वतंत्र पत्रकारिता तक को कुचल दिया था। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना और संविधान के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...