(भोपाल)योजनायें बंद करने के नाम पर झूठा प्रलाप बंद करे भाजपा
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-सहारिया,भारिया पोषण योजना कभी बंद नहीं हुई-भूपेन्द्र गुप्ताभोपाल-13अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बार बार सहारिया/भारिया महिलाओं की पोषण योजना बंद करने का झूठा प्रचार करने पर भाजपा और मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया है। गुप्ता ने कहा कि यह योजना कभी भी बंद नहीं की गई ।यह योजना कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार द्वारा बनाये भोजन के अधिकार कानून के तहत मातृत्व लाभ का हिस्सा है।इसे भाजपा भी बंद नहीं कर सकती।गुप्ता ने बताया कि गांधी चौपाल समन्वयक गुंजन शुक्ला को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देकर छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग.ने बताया है कि यह योजना कभी बंद नही हुई एवं निरंतर जारी है।गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ जी के हर सच से भाजपा का झूठ हारेगा इसलिये मुख्यमंत्री जी को ऐसा मिथ्या प्रचार न कर पद की मर्यादा कायम रखना चाहिये। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का विचार विभाग भाजपा के झूठ का रोज पर्दाफाश करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...