(भोपाल)रतलाम में भगवा झंडा जलाने पर भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने प्रदर्शन किया

  • 08-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 8 जुलाई (आरएनएस)। रतलाम में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुई विवादास्पद घटना को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल में प्रदर्शन किया। प्लेटिनम प्लाजा के पास मंच से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की कि जो भी तत्व मध्यप्रदेश की फिजा बिगाडऩे की साजिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाए।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोहर्रम के नाम पर निकलने वाले जुलूसों में हिंदू भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। आरोप लगाया गया कि कुछ लोगों द्वारा हिंदू राष्ट्र के झंडे का अपमान किया गया, झंडा जलाने का प्रयास हुआ । यह सब एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, ताकि प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जाएं और उन्हें जेल भेजा जाए। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो यह आग पूरे प्रदेश में फैल सकती है।मुख्यमंत्री से की यह मांगें-दंगा फैलाने वाले उपद्रवियों पर रासुका लगे।धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को कड़ी सजा मिले।उपद्रवियों का पता लगाकर स्थायी कार्रवाई की जाए।मध्यप्रदेश की फिजा बिगाडऩे वालों को बख्शा न जाए।प्रदर्शन की अगुवाई मंच के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने की। उनके साथ मंच के मीडिया प्रभारी छोटेलाल गिरी, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप राजपूत, गजेंद्र यादव, प्रवीण पदनाम, रघुवीर पटेल और टिंकू परमेश्वर भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से अपील की कि प्रदेश की शांति और सौहार्द को बचाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। संस्कृति बचाओ मंच ने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रदेश की एकता, अखंडता और कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए है। मंच ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment