(भोपाल)राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने साकेत नगर में किया पौधरोपण

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने साकेत नगर में वार्ड क्र. 57 के पार्षद सुरेन्द्र बाडि़का की उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नामÓÓ अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस मौके पर स्थानीय रहवासियों ने भी पौधे रोपित किये। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष नीरज सिंह, पार्षद अर्चना परमार, पूर्व पार्षद टी.आर.मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शनिवार को वार्ड क्र. 57 के अंतर्गत साकेत नगर 2ए स्थित शंकराचार्य पार्क में हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में एक पेड़ माँ के नामÓÓ अभियान के तहत पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद सहित साकेत नगर के रहवासियों ने भी पार्क में एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम रोपित किये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment