(भोपाल)राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा विदाई समारोह का आयोजन
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। अपर मुख्य सचिव (गृह) जे. एन. कंसोटिया, आईएएस के सेवानिवृत्ति अवसर पर बुधवार को राज्?य सैनिक बोर्ड, मध्यप्रदेश के निदेशक ब्रिगेडियर अरुण नायर, एसएम एवं निदेशालय के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर नायर ने कंसोटिया द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी दूरदर्शिता एवं संवेदनशीलता की सराहना की।कंसोटिया ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिक समुदाय को राष्ट्र का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य शासन सदैव पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के हित में प्रतिबद्ध रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...