(भोपाल)राज्य स्तरीय एडवाइजरी की बैठक संपन्न

  • 03-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। राज्य स्तरीय एडवाइजरी बैठक का बुधवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम 23 सितम्बर 2025 की आगामी कार्ययोजना, विभागों के बीच समन्वित संचालन तथा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयुवर्गों में आई.एफ.ए. अनुपूरण, एनीमिया स्क्रीनिंग, प्राइवेट स्कूलों में क्रियान्वयन की चुनौतियाँ एवं व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के साथ-साथ डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर के प्रसार (ष्ठद्बह्यह्यद्गद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ) एवं एनीमिया स्क्रीनिंग गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिससे प्रदेश में एनीमिया की रोकथाम और उपचार की दिशा में ठोस प्रगति सुनिश्चित हो सके।बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सीबीएसई स्कूल, तकनीकी शिक्षा विभाग, मदरसा शिक्षा, एनएसएस, पंचायती राज संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र सहित यूनिसेफ, श्व1द्बस्रद्गठ्ठष्द्ग ्रष्ह्लद्बशठ्ठ तथा हृह्वह्लह्म्द्बह्लद्बशठ्ठ ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य के राज्य प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी कर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पोस्टर एवं आईईसी सामग्री का विमोचन मिशन संचालक, एनएचएम द्वारा किया गया। यह विमोचन कार्यक्रम की जनजागरूकता एवं जनसहभागिता को नए आयाम प्रदान करेगा।साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि छूटे हुए बच्चों को 26 सितम्बर 2025 को मॉप-अप दिवस पर कृमिनाशक दवा प्रदान की जाएगी, ताकि अभियान का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment