(भोपाल)राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस में सीएमएचओ नहीं पहुंचे
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में बापू मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म दिवस 2 अक्टूबर को मनाया गया। महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा में लगा दिया। पीडि़त मानवता की सेवा वा भारत को गुलामी से मुक्ति दिलाने के कारण ही गांधी जी को महात्मा की पदवी दी गई। प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्मानित किया जाता है व स्वास्थ्य कार्यकर्ता इन पीडि़तों के साथ स्वल्पाहार लेते हैं। किंतु वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं यही कारण है कि सीएमएचओ डॉ. के एल नामदेव कुष्ठ रोगियों के सम्मान में जिला अस्पताल बिछिया में आयोजित कार्यक्रम में नही शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ के. के. तिवारी, डॉ एस के शर्मा, शिव शंकर तिवारी सहित एनएमएस उपस्थित थे। डॉ. नामदेव द्वारा लगातार शासन के आदेशों का माखौल उडाने के कारण कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य विभाग इस इंतजार में है कि कब तक कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के विरुद्ध जांच करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...