(भोपाल)राष्ट्रीय बालरंग समारोह:संभाग स्तरीय उर्दू भाषा और नि:शक्तजन प्रतियोगिताएं संपन्न

  • 07-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 7 नवंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय बालरंग समारोह 2023 अंतर्गत शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद भोपाल में मंगलवार को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। उर्दू भाषा प्रतियोगिताओं कनिष्ठ/वरिष्ठ वर्ग में कव्वाली, नज़्म अथवा गज़ल, निबंध लेखन, वाद- विवाद एवं नि:शक्तजन प्रतियोगिताओं में सुगम संगीत, वादन नृत्य, एकल अभिनय, सामूहिक अभिनय, चित्रकला, लिपि लेखन/सुलेख इत्यादि के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। बालरंग में भोपाल संभाग के अलग-अलग जिलों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।राष्ट्रीय बालरंग समारोह - 2023 अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए एवं विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राहुल नेमा (कौन बनेगा करोड़पति विजेता) विद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा खरे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कृत एवं कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर अवार्ड पुरुस्कृत स्कूल शिक्षा विभाग के उप संचालक विजय कुमार नेमा उपस्थित रहे।उर्दू भाषा प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शालिनी श्रीवास्तव, रक्शान जाहिद और बीनू धीर उपस्थित रहे साथ ही नि:शक्तजन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रश्मि राबरा, पूर्णिमा वर्मा एवं विजयलक्ष्मी पटौदिया उपस्थित रहें।संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के संचालन के समय विद्यालय की सहभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित लगभग 800 छात्राएँ उपस्थित रही। मुख्य अतिथि राहुल नेमा ने विद्यालय की बालिकाओं को प्रोत्साहित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया?। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा खरे ने समस्त सहभागी विद्यार्थियों के कौशलों की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों, निर्णायकों और अतिथिगणों को धन्यवाद किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment