(भोपाल)राष्ट्रीय रोजगार सेवा अंतर्गत रोजगार मेलों का हुआ सफल आयोजन
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 सितंबर (आरएनएस)। जिला रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा राष्ट्रीय रोजगार सेवा मध्यप्रदेश के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कुल 06 रोजगार मेलों का सफल आयोजन किया गया।इन मेलों में कुल 4072 आवेदकों ने सहभागिता की, जिनमें से 1113 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेलों के आयोजन से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए और उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार से जुडऩे का अवसर मिला।जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि भविष्य में भी युवाओं के हित में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन निरंतर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...