(भोपाल)राष्ट्र ध्वज जलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नगर निगम ने एफ.आई.आर. हेतु शाहपुरा थाने में दिया आवेदन
- 05-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,05 जुलाई (आरएनएस)।राष्ट्र ध्वज जलाने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में नगर निगम, भोपाल के वार्ड क्रमांक 50 के वार्ड प्रभारी ने राष्ट्र ध्वज जलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु शाहपुरा थाने में आवेदन दिया है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में नगर निगम, भोपाल के किसी भी कर्मचारी का कोई संबंध नहीं है। उक्त वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त ने उक्त घटना एवं वायरल वीडियो की निगम स्तर पर भी सभी तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।शनिवार को सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार चैनलों पर राष्ट्र ध्वज कचरे में जलाने का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें निगम के वार्ड क्रमांक 50 ई-8 दानापानी रोड भोपाल स्थित वार्ड कार्यालय के पीछे रोहित नगर में राष्ट्र ध्वज के जलते हुए दृश्य दिखाए गए हैं। उक्त घटना की सूचना पर निगम के वार्ड प्रभारी ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर जलते हुए राष्ट्र ध्वजों को बुझाया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। निगम आयुक्त के निर्देश पर वार्ड प्रभारी ने तत्काल ही शाहपुरा थाना पहुंचकर राष्ट्र ध्वज जलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया। उक्त घटना में नगर निगम के किसी भी कर्मचारी का कोई भी संबंध नहीं है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने उक्त घटना एवं वायरल वीडियो की निगम स्तर पर भी सभी तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...