(भोपाल)राहुल गांधी पर पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का तंज
- 12-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
-लाल किताब लेकर घूमने वाले राहुल गाँधी की उन्ही के मंत्री ने खोली पोल- नरोत्तम मिश्रा-पोल खुलने से नाराज़ हुए राहुल गाँधी-वोट चोरी के आरोप का खंडन करने पर राहुल ने अपने मंत्री को हटायाभोपाल 12 अगस्त (आरएनएस)। राहुल जी आप जो कर्नाटक में वोट चोरी की बात कर रहे है ,वहा सरकार आपकी है,अधिकारी आप के है और वोट चोरी का आरोप चुनाव आयोग पर लगा कर भ्रम फैला रहे है। आपके कर्नाटक सरकार के मंत्री एन राजन्ना ने आपके वोट चोरी के आरोपो की कलई खोल दी है राहुल जी।सच आपसे बर्दाश्त नही हुआ तो आपने उनको बर्खास्त करा दिया। आप जो संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने के नाम पर लाल किताब लिए घूम रहे है उसे कभी पढ़ भी तो ले।देश मे आप कब तक भ्रम फैलाएंगे। राष्ट्रीय झूठे तो आप पहले ही सिद्ध हो चुके है।*
Related Articles
Comments
- No Comments...