(भोपाल)रेप पीडि़ता की मौत,बिना पोस्टमॉर्टम परिजनों ने दफनाया शव

  • 09-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 9 जून (आरएनएस)। ऐशबाग में रहने वाली 18 साल की रेप पीडि़ता की गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मौत हो गई। फरवरी महीने में उसने एक युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था।एफआईआर से पहले उसने टायलेट क्लीनर पीकर सुसाइड की कोशिश की थी। लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी, लेकिन तबीयत लगातार खराब रहने लगी थी।पुलिस का कहना है कि रेप पीडि़ता की मौत के बाद पुलिस को सूचित किए बगैर दफन कर दिया था। रविवार शाम को कोर्ट के आदेश पर बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।पुलिस के अनुसार 18 साल की युवती ऐशबाग इलाके में रहती थी। उसकी अयान नामक युवक से दोस्ती थी। बाद में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान अयान ने शादी का प्रलोभन देकर दो साल तक उसका दैहिक शोषण किया। अयान कहता था कि बालिग होने के बाद शादी कर लेगा।वह बालिग हुई और तो युवती ने फरवरी माह में उसने शादी करने की बात कही। लेकिन आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच शादी की बात लेकर विवाद होने लगा। इससे दुखी होकर पीडि़ता ने टायलेट क्लीनर पी लिया।परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज चल रहा था। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता के बयान लिए। पीडि़ता ने बताया कि अयान ने उसे धोखा दिया है।पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी अयान के खिलाफ बलात्कार, दैहिक शोषण और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी जेल में बंद है। ऐशबाग थाने के एसआई जनार्दन मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर एसडीएम से परमिशन लेने के बाद देर शाम कब्र की खुदाई कर युवती की लाश को बाहर निकाला गया है। हमीदिया अस्पताल के मॉर्चुरी में शव रखवा दिया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment